Ahead of the third Test against Australia Team India held a full-fledged practice session with an eye on taking the lead in the ongoing Border-Gavaskar Trophy. The four-match series between India and Australia currently stands level at 1-1 and Rohit Sharma's inclusion has further boosted the confidence of the visitors.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा। एडिलेड टेस्ट मैच में जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करीरी शिकस्त दी थी। सिडनी टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमें प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहा रही हैं।
#RohitSharma #AjinkyaRahane #IndvsAus3rdTest